कोडरमा, दिसम्बर 1 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । डीएवी पब्लिक स्कूल, झुमरी तिलैया में सोमवार को विश्व एड्स दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि विश्व एड्स दिवस मनाने का उद्देश्य एचआईवी के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होना और इससे प्रभावित लोगों के प्रति सहानुभूति एवं समर्थन बढ़ाना है। साथ ही मरीजों से अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को छिपाए बिना समय पर उपचार कराने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...