समस्तीपुर, दिसम्बर 2 -- विभूतिपुर। प्रखंड के सिंघियाघाट स्थित एक निजी परिसर में सोमवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरुकता रैली निकाली गई। रैली में शामिल छात्र-छात्राओं ने सुरक्षा, जागरुकता और जांच के महत्व को जोरदार तरीके से लोगों तक पहुंचाया। पोस्टर, प्लेकार्ड और नारों के माध्यम से सभी ने एचआईवी-एड्स के फैलने के कारण, लक्षण तथा बचाव के उपायों को बताया। कार्यक्रम का नेतृत्व शिक्षक शमशेर ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि एड्स के प्रति जागरुक रहना ही इससे बचाव का सबसे बड़ा उपाय है। बीमारी से लड़ना कठिन नहीं, बल्कि जानकारी की कमी खतरनाक है। एड्स से नहीं डरना है बल्कि, इसे समझकर दूसरों को जागरुक करना है। कार्यक्रम में वंदना, अभिलाषा, कोमल, गुड़िया, अंजली, सुप्रिया, छोटी, सोनी, राजरानी, सुधा, नीशू आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...