हाजीपुर, दिसम्बर 1 -- भगवानपुर। सं.सू. एलएन महाविद्यालय भगवानपुर में सोमवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं के साथ आमजनों में एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता फैलाना और इसके रोकथाम एवं बचाव संबंधी जानकारी उपलब्ध कराना था। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य ने लाल रिबन लगाकर किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। एनएसएस की प्रभारी मणि प्रिया ने एड्स के कारण, लक्षण, बचाव के उपाय और इससे जुड़ी भ्रांतियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जागरूकता ही एड्स जैसी बीमारी से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम है। कार्यक्रम के पश्चात महाविद्यालय परिसर से रेलवे स्टेशन तक जागरूकता जुलूस निकाला गया...