शाहजहांपुर, दिसम्बर 2 -- विश्व एड्स दिवस पर सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर से एचआईवी/एड्स विषयक जनजागरूकता रैली निकाली गई। सीडीओ अपराजिता सिंह सिनसिनवार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। बाधाएं दरकिनार, एचआईवी पर सशक्त प्रहार थीम पर आधारित रैली कलेक्ट्रेट से शुरू होकर सीएमओ कार्यालय परिसर में संपन्न हुई। रैली में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता संदेश वाले बैनर और पोस्टर हाथों में लेकर सहभागिता की। आर्य महिला इंटर कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज, आर्य महिला डिग्री कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, देवी प्रसाद इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज, जीआईएफ कॉलेज समेत कई संस्थानों के विद्यार्थी शामिल रहे। एनएससीपी स्टाफ, एनजीओ तथा स्काउट-गाइड बैंड की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और प्रभावी बनाया। इस दौरान सीएमओ डॉ. विवेक कुमार मिश्रा सहित स्वास्थ्य व...