आरा, दिसम्बर 1 -- -सदर अस्पताल में आयोजित वर्कशॉप में एड्स से बचाव के उपाय पर चर्चा -एचआईवी संक्रमित मरीजों के बीच सिविल सर्जन ने किया कंबल वितरण आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विश्व एड्स दिवस पर सदर अस्पताल में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सोमवार की सुबह एएनएम स्कूल की छात्राओं ने सदर अस्पताल परिसर से जागरूकता रैली निकाली। इसे सिविल सर्जन डॉ शिवेंद्र कुमार सिन्हा और सीडीओ डॉ ए अहमद ने हरी झंडी दिखा संयुक्त रूप से रवाना किया। रैली सदर अस्पताल से निकलकर बड़ी मठिया, महावीर टोला, शहीद भवन, पूर्वी रमना रोड से बाबू बाजार होती हुई सदर अस्पताल पहुंची। इस दौरान छात्राओं की ओर से एड्स को दूर भगाने को ले नारे लगाये जा रहे थे। इसके बाद दोपहर में सिविल सर्जन की अध्यक्षता में एड्स व एचआईवी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मौके पर सिविल सर्जन ने एड...