गुमला, दिसम्बर 1 -- गुमला संवाददाता। विश्व एड्स दिवस पर सोमवार को सदर अस्पताल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर जिले में एचआईवी/एड्स के खिलाफ लड़ाई को तेज करते हुए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने एक बड़ी पहल की शुरुआत की है। कार्यक्रम में एसीएमओ डी.सुम्ब्रई और जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. केके मिश्रा ने कहा कि उनका लक्ष्य है नए एचआईवी संक्रमण 80प्रतिशत तक कम करना। इससे होने वाली मौतें 80प्रतिशत कम करना और गर्भवती मां से बच्चे में संक्रमण को पूरी तरह रोकना। उन्होने कहा कि यह तभी संभव है जब लोग खुलकर जांच कराएं। सही जानकारी लें और उपचार से न डरें। उन्होंने बताया कि जिले में जोखिम वाले इलाकों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और जरूरतमंद लोगों को समय पर एआरटी जैसी दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। वहीं गुमला एसडीओ राजीव नीरज ने कहा कि अब जिला...