अररिया, दिसम्बर 1 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सोमवार को पीएचसी कुर्साकांटा में लोगों को जागरुक किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जमील अहमद ने बताया कि एचआईवी एक विषाणु है जो मानव शरीर में रोग प्रतिरक्षात्मक क्षमता को कम कर देता है। एड्स, एचआईवी का अंतिम चरण है। कम प्रतिरक्षात्मक क्षमता के कारण अनेक अवसरवादी संक्रमण शरीर पर आक्रमण करता है। इस कारण सर्दी, जुकाम से लेकर टीबी जैसे रोग तक सहजता से हो जाता है और इसका इलाज करना कठिन हो जाता है। वहीं कॉन्सलर प्रेम प्रकाश ने बताया कि अप्रैल 2025 से 25 नवंबर 2025 तक जांच में 11 लोग मिले एचआईवी पॉजेटिव मिले हैं। वर्तमान में कुर्साकांटा प्रखंड के 69 एचआईवी पॉजेटिव रोगी का इलाज चल रहा है। पूर्व में सात की मौत हो चुकी है। इस दौरान सुरक्षित योन संबंध, कंडोम का उपयोग करने, ...