हाजीपुर, दिसम्बर 1 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि सदर अस्पताल परिसर में सोमवार को विश्व एड्स दिवस पर कार्यशाला सह जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन सीडीओ सह प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. सीताराम सिंह, एनसीडीओ आरके साहू, सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ. गुड़िया कुमारी, स्व. कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव डॉ. सुधीर कुमार शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया। प्रभारी सीएस ने कहा कि विश्व एड्स दिवस मनाने का उद्देश्य समुदाय में एचआईवी एड्स से जुड़ी भ्रांतियों, कुरीतियों और सामाजिक भेदभाव को दूर करना तथा लोगों को सही जानकारी उपलब्ध कराना है। उन्होंने एचआईवी-एड्स से संक्रमितों से फ्रेंडली व्यवहार करने की अपील की। इस अवसर एनसीडीओ डॉ. आर के साहू ने कहा है कि एचआईवी-एड्स कोई अभिशाप नहीं, बल्कि इसे जागरूकता, सावधानी और सही उपचार से पू...