रुद्रपुर, दिसम्बर 1 -- सितारगंज। 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अधिकारियों और जवानों को एड्स के संक्रमण, रोकथाम और बचाव संबंधी वैज्ञानिक जानकारी दी गई। कमांडेंट चिकित्सा डॉ. हलदर सिंह ने एड्स से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने और जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। द्वितीय कमान अधिकारी चिकित्सा डॉ. बीबी सिंह ने बताया कि एड्स सामान्य सामाजिक संपर्क जैसे हाथ मिलाने, गले लगाने, साथ खाना-पीना या मच्छर के काटने से नहीं फैलता। संक्रमण असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई या रक्त तथा गर्भावस्था या प्रसव के दौरान मां से शिशु में फैल सकता है। कार्यक्रम में डॉ. आहुति सिंह, दीपक तोमर, अरविन्द कुमार और मुन्नी मौजूद रहे। इधर, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सितारगंज में एनएसएस इकाई ने पोस्टर प्र...