बस्ती, दिसम्बर 1 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले में विश्व एड्स दिवस पर सोमवार को किसान इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने गांधी नगर में जागरूकता रैली निकाली। रैली निकालकर लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर जिला एड्स नियंत्रण सोसायटी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। रैली का नेतृत्व एनसीसी अधिकारी जितेंद्र शाही ने किया। रैली में शामिल एनसीसी कैडेट्स जागरूकता से संबंधित बैनर हाथों में उठाए हुए थे। वह नारे लगा रहे थे। सभी कैडेट्स अपनी पूरी ड्रेस में थे। रैली कंपनी बाग, गांधी नगर होते हुए राजकीय इंटर कॉलेज बस्ती तक पहुंची। जितेंद्र शाही ने बताया कि एड्स के ऐसी बीमारी है, जिसका सबसे अच्छा इलाज बचाव ही है। बचाव के प्रति आम लोगों को जागरू कर इस बीमारी पर काबू पाया जा सकता है। हर साल बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। सरकारी अस्पताल ...