कानपुर, दिसम्बर 1 -- विश्व एड्स दिवस पर आयोजित की गई जागरुकता गोष्ठी -विशेषज्ञों ने साझा की एड्स से बचाव की जानकारी फोटो-1 एकेबी 23 परिचय-विश्व एड्स दिवस की रैली को झंडी दिखाते अधिकारी। कानपुर देहात, संवाददाता। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला क्षय रोग अधिकारी कार्यालय के यूनिट द्वारा पीसीएसबी इंटर कॉलेज भुगनियांपुर में एचआईवी एड्स बीमारी के बचाव एवं उपचार के संबंध में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में सीएमओ डॉ. एके सिंह,डीटीओ डॉ.जीएस चौहान,प्रधानाचार्य रमाकांत तिवारी सहित कॉलेज के विद्यार्थी मौजूद रहे। गोष्ठी में पीपीएम को-आर्डिनेटर अनुराग तिवारी ने एचआईवी एड्स बीमारी के संक्रमण से बचाव के तरीके, बीमारी के संबंध में फैली भ्रांतियों को रोकने,इसके बचाव व उपचार के संबंध में जागरुक किया। एसटीएस दीपक सेंगर,एचआईवी विभाग के सभी कार्...