लोहरदगा, नवम्बर 30 -- लोहरदगा, संवाददाता। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर लोहरदगा जिले में जागरूकता से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सोमवार को सुबह 10:30 बजे सदर अस्पताल, लोहरदगा के प्रांगण से एक जागरूकता रैली निकाली जाएगी। जिसमें स्वास्थ्य कर्मी, छात्र-छात्राएं और सामाजिक संगठन हिस्सा लेंगे। रैली का उद्देश्य एचआईवी-एड्स के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना और संक्रमण से बचाव के संदेश को आम जन तक पहुंचाना है। रैली के बाद सदर अस्पताल सभागार में एचआईवी एड्स पर एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी। जिसमें विशेषज्ञ बीमारी के लक्षण, बचाव, उपचार और सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं पर विस्तार से जानकारी देंगे। इसी दौरान एचआईवी से पीड़ित लोगों के बीच कंबल वितरण भी किया जाएगा। वहीं दोपहर तीन बजे सेंट उर्सुला बीएड कालेज में भी विशेष जागरूकता कार्यक्रम और...