सीवान, दिसम्बर 2 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सोमवार को सदर अस्पताल परिसर से एचआईवी/एड्स जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को सिविल सर्जन डॉ. श्री निवास प्रसाद और जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी, मेडिकल छात्र और विभिन्न सहयोगी संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल हुए। प्रतिभागियों ने हाथों में जागरूकता पोस्टर और स्लोगनयुक्त बैनर लेकर लोगों को एचआईवी की रोकथाम, संक्रमण के तरीकों, बचाव उपायों तथा उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी देने का संदेश दिया। स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि समय पर जांच और नियमित उपचार से एचआईवी संक्रमित व्यक्ति सामान्य व स्वस्थ जीवन जी सकता है। मौके पर जिला आईसीटीसी पर्यवेक्षक विभुति भूषण, काउंसलर अंजली कुमार,...