उन्नाव, नवम्बर 30 -- उन्नाव। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जनपद में हर साल जांच का दायरा तो बढ़ रहा है, लेकिन इसके साथ संक्रमितों की तादात भी तेजी से बढ़ी है। जनवरी से लेकर अबतक 125 मरीजों में एचआईवी की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 76 बच्चे ऐसे हैं जो या तो जन्म के समय संक्रमण लेकर आए या फिर असुरक्षित इंजेक्शन और रक्त चढ़ाने के दौरान संक्रमित हो गए। यह स्थिति स्वास्थ्य विभाग के लिए नई चिंता बन गई है।लोगों को बीमारी के बारे में जागरुकता बढ़ाने व मरीजों के साथ भेदभाव कम करने के उद्देश्य से हर साल एक नवंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। इस साल की थीम रुकावटों पर काबू पाना, एड्स के जवाब में बदलाव लाना रखी गई है। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में संचालित आईसीटीसी, एसटीआई, आरटीसी एवं जनआरोग्य सुरक्षा केंद्रों पर लगाता...