जामताड़ा, नवम्बर 30 -- विश्व एड्स दिवस: इस वर्ष जामताड़ा में एचआईवी संक्रमण के मिले पांच नए केस, कुल मरीजों की संख्या हुई 85 जामताड़ा, प्रतिनिधि। जामताड़ा जिला में एचआईवी संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इस वर्ष जिला में पांच नए संक्रमित मरीज चिन्हित किए गए हैं। अब जिला में संक्रमित मरीजों की संख्या 85 हो गई है। प्रत्येक वर्ष संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी जिला के लिए चिंताजनक है। हालांकि संक्रमित मरीजों में अधिकांश प्रवासी लोगों की संख्या है। जो रोजी रोजगार के लिए अन्य राज्य में पलायन करते हैं और तबीयत खराब होने के बाद जब इलाज के लिए अस्पताल पहुंचते हैं तब ऐसे मरीजों की पहचान होती है। झारखंड सरकार एचआईवी संक्रमित मरीजों को कई तरह की सुविधाएं देती है, जिनमें नि:शुल्क दवा, पेंशन, राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड शामिल हैं...