आरा, मार्च 18 -- आरा। निज प्रतिनिधि महंत महादेवानंद महिला महाविद्यालय में विश्व उपभोक्ता जागरूकता दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अध्यक्षता अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सुप्रिया झा ने की। उन्होंने कहा कि विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस आत्मनिर्भर और सशक्त भारत के निर्माण में जागरूक उपभोक्ताओं की अहम भूमिका है। जागो ग्राहक जागो के मूलमंत्र के आत्मसात करते हुए एक उपभोक्ता के तौर पर अपने अधिकार को लेकर लोगों को हमेशा सजग रहने की आवश्यकता है। डॉ. अमरेश कुमार ने कहा कि विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर सभी को अपने अधिकार का उपयोग करने और जानने की जरूरत है। संचालन करते हुए डॉ रजनी नारसरिया ने कहा कि उपभोक्ता अर्थव्यवस्था को आर्थिक इंजन के लिए ईंधन बनकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शिखा ने किया। मौके पर डॉ. राजीव कु...