पूर्णिया, मई 18 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर शनिवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज के सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा परिवार अंगीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय स्तर पर उच्च रक्तचाप हाइपरटेंशन की समय पर पहचान, रोकथाम और जीवनशैली में सुधार हेतु जागरूकता फैलाना था। विभागाध्यक्ष डॉ. अभय कुमार ने डिमॉन्स्ट्रेशन कक्ष में द्वितीय एमबीबीएस के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा उच्च रक्तचाप एक घातक रोग है। इसे समय रहते नियंत्रण न होने पर हृदयाघात, लकवा स्ट्रोक, और गुर्दा रोग जैसे गंभीर रोगों का कारण बन सकता है। यदि हम समय पर रक्तचाप की जांच करें और खानपान, व्यायाम, तनाव प्रबंधन जैसे जीवनशैली में बदलाव करें, तो इसे काफी हद तक रोका जा सकता है। उन्होंने छात्रों ...