देवघर, अक्टूबर 22 -- देवघर। विश्व आयोडीन न्यूनता विकार दिवस के अवसर पर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक भव्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का मुख्य उद्देश्य आमजन को आयोडीनयुक्त नमक के उपयोग के महत्व व आयोडीन की कमी से होने वाले स्वास्थ्य दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना था। रैली की शुरुआत जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. संचयन एवं डीपीसी प्रवीण सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। रैली में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, सहिया, एएनएम प्रशिक्षणार्थियों एवं चिकित्सा कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर जन-जागरूकता के नारे लगाए आयोडीनयुक्त नमक अपनाएं, स्वस्थ जीवन पाएं। हर घर में आयोडीन नमक गोइटर से बचाव का एकमात्र उपाय। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए लोगों को आयोडीन के महत्व...