प्रयागराज, नवम्बर 27 -- प्रयागराज। विश्व आयुर्वेद परिषद की बैठक जॉर्जटाउन स्थित कार्यालय में गुरुवार को हुई। इस अवसर पर नॉजरेथ अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. आरपी शुक्ला पर हुए जानलेवा हमले की निंदा की गई। डॉक्टरों ने कहा आयुर्वेद परिषद घटना को लेकर इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन की ओर से किए जा संघर्ष का समर्थन करता है। डॉ. शुक्ला पर 22 नवंबर को एक दर्जन लोगों ने चैंबर में घुसकर हमला किया था। साथ ही सुरक्षा गार्डों से भी अभद्रता की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...