मुजफ्फरपुर, मार्च 6 -- मुजफ्फरपुर। विश्व आयुर्वेद परिषद की बिहार इकाई की तरफ से 8 और 9 मार्च को होटल लिच्छवी विहार में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर स्व. नीतीश्वर प्रसाद सिंह स्मृति अखिल भारतीय आयुर्वेद स्नातक निबंध प्रतियोगिता सह स्व. पंडित गंगाधर शर्मा त्रिपाठी स्मृति अखिल भारतीय स्नातक व स्नातकोत्तर स्तरीय आयुर्वेद श्लोक वाचन पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा। कार्यक्रम में देशभर के 800 आयुर्वेद चिकित्सक शामिल होंगे। इस मौके पर केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी निषाद और बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन, जिलाधिकारी और मेयर मौजूद रहेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...