चाईबासा, अगस्त 1 -- चाईबासा। विश्व आदिवासी दिवस समारोह के सफल आयोजन और ऐतिहासिक बनाने को लेकर आयोजन समिति 2025 के द्वारा कार्यक्रम का प्रचार प्रसार को लेकर प्रचार वाहन रवाना किया गया। प्रचार वाहन रवाना कार्यक्रम स्थल सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन मैदान चाईबासा से किया गया। इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष इपिल सामड ने कहा कि सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन ग्राउन्ड चाईबासा से प्रचार प्रसार वाहन साउंड सिस्टम बैनर, फ्लैक्स, हैंडविल, पोस्टर के साथ चाईबासा के आसपास 40 से 50 किलोमीटर प्रखंड, पंचायत पर रोजाना भ्रमण करेगी। साथ ही साथ विश्व आदिवासी दिवस मनाने के उद्देश्य की जानकारी देते हुए कार्यकम में शामिल होने के लिए आह्वान भी करेगी। आयोजन कमिटी के अध्यक्ष इपील सामड ने अनुरोध किया कि विश्व आदिवासी दिवस के दिन हो समाज, उरांव समाज, मुंडा समाज, संथाल समाज...