दुमका, अगस्त 7 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। भारत सेवाश्रम संघ, पाथरा द्वारा संचालित स्वामी प्रणवानन्द विद्या मंदिर परिसर में बुधवार को एक तैयारी बैठक हुई। विश्व आदिवासी दिवस व स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाने को लेकर विद्यालय के सभागार में प्रधानाचार्य अभिनन्दन मुर्मू की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक हुई। इस दौरान छात्रों, शिक्षक -शिक्षिकाओं, कर्मचारी उपस्थित थे। मौके पर सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही कार्य योजना बनाकर सफलता पूर्वक समारोह मनाने का निर्णय लिया। मौके पर जयदेव दे, रंजीत राउत, बोध बोदरा, गोविन्द यादव, प्रशांत कुमार मुर्मू,अरिजीत प्रमाणिक, पार्थ राउत, प्रणव भकत, ज्योति प्रियंका हेमब्रम, प्रमिला टुडू, सुनाराम मुर्मू, देवाशीष राय, कानू कुमार टुडू, शामु हांसदा, सेमल मुर्मू आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...