रांची, जुलाई 20 -- रांची, वरीय संवाददाता। विश्व आदिवासी दिवस इस वर्ष धूमधाम से मनाया जाएगा। यह जानकारी केंद्रीय सरना स्थल में हुई प्रेसवार्ता में केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने दी। बताया कि समिति सहित अन्य आदिवासी संगठनों के द्वारा विशाल पदयात्रा निकाली जाएगी, जो सिरम टोली से शुरू होकर मोरहाबादी मैदान तक जाएगी। इसमें 500 मीटर लंबा सरना झंडा मुख्य आकर्षक केंद्र होगा। बताया कि इस आयोजन के माध्यम से एक रुपये में आदिवासी जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगाने, सरना धर्म कोड लागू करने, पेसा कानून लागू की मांग की जाएगी। अजय ने कहा कि यह आयोजन आदिवासी समुदाय की एकजुटता और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए उनके संकल्प को दर्शाने का काम करेगी। साथ ही आदिवासियों की एकता और उनकी मांगों को राष्ट्रीय स्तर पर उजागर करने का भी एक मंच होगा। मौके पर राज...