लातेहार, जुलाई 21 -- चंदवा प्रतिनिधि। विश्व आदिवासी दिवस को लेकर ख्रीस्त राजा विद्यालय चंदवा के सभागार में सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया। सर्वसम्मति से विश्व आदिवासी दिवस ख्रीस्त राजा विद्यालय के प्रांगण में धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इसमें लिए कमेटी का गठन किया गया। अध्यक्ष शिवनाथ भगत, उपाध्यक्ष कुलदीप लकड़ा, सचिव सुमन सुनील सोरेंग, उप सचिव विनय खलखो, कोषाध्यक्ष राजू उरांव, उप कोषाध्यक्ष विनोद भगत तथा मंच संचालन सितमोहन मुंडा व स्टीफन मिंज को चुना गया है। इसके अलावा संरक्षक मंडली में लाल बिहारी उरांव, फादर फबियानुस सिंदुरिया, फादर जॉर्ज मोनिपाल्ली, फादर मरिया लूईस, सितमोहन मुंडा, सुरेश उरांव (सहायक अभियंता भवन निर्माण ) अनूप कुमार बड़ाईक, मुखिया रंजीत उरांव, संगीता लकड़ा, फूलजेंसिया बेक आदि शमिल किए गए हैं।द इसके अलावा कार्यका...