साहिबगंज, जुलाई 30 -- बरहेट । विश्व आदिवासी दिवस मनाने को लेकर बरहेट संथाली पुराना पंचायत भवन में एडीसी क्लब की बैठक क्लब के अध्यक्ष राजाराम मरांडी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस बरहेट हाईस्कूल सभागार में मनाया जाएगा। मौके पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। मौके पर सांसद प्रतिनिधि संजीव सामु हेम्ब्रम,प्रखंड अध्यक्ष बर्नार्ड मरांडी, जिला संगठन सचिव छवि हेम्ब्रम,जिप सदस्य जेठा मुर्मू,पुसा टुडू, मुखिया रमेश मुर्मू, लुखिराम हेंब्रम,सामयल मुर्मू, सुनील सोरेन,शिव किस्कू,बाबुधन टुडू,शाम हेंब्रम,मरांग हेंब्रम,सुनील किस्कू सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...