चाईबासा, अगस्त 10 -- गुवा । विश्व आदिवासी दिवस पर हो आदिवासी महासभा के लोगों ने दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देते हुए रैली निकाल गुवा गोली कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी उसके बाद भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान हो आदिवासी महासभा के लोगों ने अपने पारंपरिक वेशभूषा में ढोल नगाड़े के साथ गुवा रामनगर से रैली निकाल गुवा बाजार स्थित शहीद स्थल में मुख्य अतिथि शंकर चातोम्बा, बुधराम चाम्पिया ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उसके बाद यह रैली बिरसा मुंडा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा को नमन करते हुए उन्हें माल्यार्पण किया। फिर यह रैली गुवा सेल मैं एक जनसभा में तब्दील हो गई। वहां उपस्थित लोगों को इस जनसभा के माध्यम से मुख्य अतिथि शंकर चातोम्बा ने दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देते हुए महिलाओं पर हो र...