गुमला, अगस्त 1 -- विशुनपुर, प्रतिनिधि। विशुनपुर झखरा कुंबा में गुरूवार को विश्व आदिवासी दिवस समारोह को लेकर तैयारी बैठक शिशुपाल उरांव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समारोह को भव्य बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई और कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। इस वर्ष समारोह के मुख्य आकर्षणों में आदिवासी परिधान (फैशन शो) प्रतियोगिता, पेंटिंग और सांस्कृतिक शोभायात्रा शामिल होंगी। इन कार्यक्रमों की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी गई है। समारोह की अगली समीक्षा बैठक तीन अगस्त को की जाएगी। बैठक में करमचंद उरांव, नीरज उरांव, बिदेश्वर उरांव, पवित्रा टाना भगत, रामकेश्वर टाना भगत, महाबीर उरांव, संजय उरांव, महात्मा उरांव, बुद्धिमान उरांव, सुरेश भगत, सलिनंदर उरांव, अनिल असुर, विजय उरांव, सुनील मिंज, सुशील उरांव, संतोष महतो, सुधा भगत, कमला उ...