पडरौना, अगस्त 10 -- पडरौना, निज संवाददाता। जनपद मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में शनिवार को अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ की कुशीनगर जिला इकाई की तरफ से विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। इसमें आदिवासी नायक बिरसा मुंडा सहित अन्य महापुरुषों की जीवनी पर चर्चा की गई और एकजुटता पर बल दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला संरक्षक डॉ. केपी गोंड और विशिष्ट अतिथि पूर्व शाखा प्रबंधक गिरजेश प्रसाद गोंड रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गोरख प्रसाद गोंड ने की, जबकि संचालन जिला महासचिव मनोज कुमार गोंड ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। मुख्य अतिथि डॉ. केपी गोंड ने कहा कि आज पूरे विश्व में जल, जंगल और जमीन के रक्षक धरती आबा बिरसा मुंडा को याद किया जाता है। आदिवासी एकता को मजबूत करना समय की आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथि ...