घाटशिला, अगस्त 10 -- पोटका। प्रखंड के जुड़ी पंचायत अंतर्गत पावरू गांव में शनिवार को विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक मिनट मौन रखा गया। उसके बाद विधिवत कार्यक्रम को शुरू किया गया। विश्व आदिवासी दिवस शुभ अवसर पर संकल्प लिया गया कि जल जंगल जमीन को बचाने साथ साथ पर्यावरण संरक्षण किया जाएगा। कार्यक्रम में हरिश भूमिज, सुदर्शन भूमिज, कुमार चंद्र माडी, जयपाल सिंह सरदार, भाषण मांझी, मानिक सरदार, अमन रंजन सरदार, महावीर सरदार, निर्मला सरदार, सुनीता सरदार, सनमोनी सरदार सहित अन्य उपस्थित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...