रांची, अगस्त 7 -- तोरपा, प्रतिनिधि। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सर्व आदिवासी संगठन सह युवा फुटबॉल खेल समिति के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता गुरुवार को तोरपा ब्लॉक मैदान में शुरू हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन बीडीओ नवीन चंद्र झा, पडहा सलाहकार मसीह दास तोपनो, प्रमुख रोहित सुरीन, आयोजन समिति के अध्यक्ष इमानुएल तोपनो, महासचिव लक्ष्मीनारायण बडाईक, सचिव एनेम होरो, दीपक तिग्गा ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। उद्घाटन मैच जूनियर फुटबॉल क्लब और बीकेबी मेमोरियल स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें बीकेबी की टीम की टीम 3-1 से विजयी रही। फाइनल मैच शुक्रवार को खेली जायेगी। कल होगें कई कार्यक्रम: विश्व आदिवासी दिवस पर शनिवार को कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। सुबह आठ बजे विभिन्न गांवों से आये प्रतिनिधि एनएचपीसी गेट के पास जमा होगे...