धनबाद, अगस्त 11 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। विश्व आदिवासी दिवस पर सोनोत संथाल समाज केंद्रीय समिति ने दामोदरपुर स्थित केंद्रीय कार्यालय प्रांगण दिशोम जाहेर थान में संथाल समाज के संरक्षक दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी। सभा की अध्यक्षता अनिल कुमार टुडू ने की। सर्वप्रथम केंद्रीय सचिव अनिल कुमार टुडू, दिशोम नायकी, नरेश कुमार टुडू, केंद्रीय संयोजक रमेश टुडू ने भगवान दिशोम गुरु शिबू सोरेन की आदमकद तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस आदिवासियों के त्योहार का दिन है, लेकिन हम आदिवासियों की रक्षा करने वाले, हमें अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के लिए शक्ति देने वाले, हमारी आत्मा हमारी जमीनों को महाजनों के चंगुल से बचाने वाले, आदिवासियों की जुबान को आवाज देने वाले दिशोम गुरु शिबू सोरेन का निधन हो गया। इसलिए...