जामताड़ा, अगस्त 2 -- विश्व आदिवासी दिवस पर तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का होगा आयोजन जामताड़ा,प्रतिनिधि। विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी के समीक्षा लेकर शुक्रवार को सीएम एक्सीलेंस जेबीसी प्लस टू स्कूल परिसर में अमिता टुडू की अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक हुई। इस बैठक में विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में फुटबॉल एवं भाषण व चित्रांकन प्रतियोगिता के आयोजन का निर्णय लिया गया है। मौके पर आयोजन कमेटी ने बताया कि 04,05 एवं 06 अगस्त को गांधी मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जिसमें 16 चयनित टीमें शामिल होगी। वही गिरिजानंद हेम्ब्रम एवं बलदेव मुर्मू को फुटबॉल प्रतियोगिता का प्रभारी बनाया गया है। जबकि 07 अगस्त को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका उच्च विद्यालय,जामताड़ा में भाषण एवं चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन होगा। वहीं बार...