भभुआ, अगस्त 9 -- आदिवासी बहुल प्रखंड को मिलाकर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण गठन की रखी मांग बोले मंत्री, नेटवर्क, सिंचाई, सड़क, पेयजल, बिजली का अधौरा में बहुत हुआ काम (पेज चार) अधौरा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय अधौरा परिसर में शनिवार को विश्व आदिवासी दिवस पर जनसभा आयोजित हुई। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। सभा की अध्यक्षता आदिवासी विकास मोर्चा के अध्यक्ष शिवशंकर सिंह खरवार तथा संचालन राधेश्याम सिंह खरवार ने किया। आदिवासी आयोग के पूर्व अध्यक्ष ललित भगत ने अधौरा, नौहट्टा, चैनपुर इत्यादि आदिवासी बहुल प्रखंडों को जोड़कर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण का गठन करने की मांग मंच पर उपस्थित अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो.जमा खां से की। पूर्व प्रमुख रामचंद्र खरवार ने जल, जंगल व जमीन पर आदिवासी का अधिकार दिलाने व आद...