बोकारो, अगस्त 10 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार स्थित प्लस टू हाई स्कूल के मैदान में आदिवासी छात्रावास के छात्रों के तत्वावधान में विश्व आदिवासी दिवस को दिशोम गुरु शिबू सोरेन श्रद्धांजलि सह शोकसभा के रूप में मनाई गई। विश्व आदिवासी दिवस सह श्रद्धांजलि सभा में जुटे विभिन्न आदिवासी संगठनों के लोगों ने गुरुजी के संघर्षो को याद कर आदिवासी मूलवासी व सभी लोगों की आंखे नम हो गई। कार्यक्रम का शुभारंभ उनके चित्र पर दिप जलाकर छात्रावास के छात्रों सहित बोकारो जिले से भारी संख्या में समाज सेवी- बुद्धि जीवी लोग उपस्थित थे। गुरुजी को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए आयोजन स्थल से एक विशाल रैली निकाल गई जो प्लस टू हाई स्कूल से पेटरवार प्रखंड कार्यालय तक गई। रैली में शामिल आदिवासी समाज के लोग शिबू सोरेन अमर रहे का नारा लगाते हुए चल रहे थे। मौके पर अर्जुन हेम्ब्...