चाईबासा, अगस्त 3 -- चाईबासा। विश्व आदिवासी दिवस (9 अगस्त) के सफल आयोजन को लेकर सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन में विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता इपील सामड ने की, जिसमें सभी आदिवासी समुदायों व संगठनों के सैकड़ों प्रतिनिधि उपस्थित रहे।बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई तथा सभी समितियों को 6 अगस्त तक आवश्यक सूचियाँ देने को कहा गया। इस वर्ष जेपीएससी में सफल आदिवासी अभ्यर्थियों को सम्मानित किया जाएगा।कार्यक्रम के दिन शहरभर में सरना झंडा लगाया जाएगा और पारंपरिक जुलूस निकाला जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर पारंपरिक व्यंजन, परिधान, संस्कृति स्टॉल, सेल्फी प्वाइंट और सुझाव पेटी लगाई जाएगी। महिलाएं भी बढ़-चढ़कर भाग लें इसके लिए विशेष बैठक आयोजित की गई।आदिवासी रीति-रिवाज के अनुसार सामूहिक पूजा भी की जाएगी। साथ ही, सभी समुदायों के लोगों...