लातेहार, अगस्त 8 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित होटल रोज गार्डन में शुक्रवार को आदिवासी लोहरा समाज ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सेमिनार सह कार्यशाला आयोजन किया। अध्यक्षता राजूराम लोहरा ने की, जबकि संचालन कुलदेव लोहरा व दीपक लोहरा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने आदिवासी पूर्वजों के योगदान,पारिवारिक, सामाजिक,सांस्कृतिक,शैक्षणिक और संवैधानिक धरोहरों के संरक्षण पर चर्चा की। तूलसी राम ने प्रशासनिक जागरूकता,मनोज लोहरा ने सामाजिक व सांस्कृतिक प्रगति, ब्रह्मदेव राम ने एकजुटता,बसंती लोहरा ने पूर्वजों की संपत्ति संरक्षण, और लहरी लोहरा ने शिक्षा एवं संवैधानिक अधिकारों पर विशेष जानकारी दी। कार्यक्रम की सफलता में विनोद लोहरा,बालूमाथ मुखिया नरेश लोहरा,अरुण लोहरा समेत कई बुद्धिजीवी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस...