चाईबासा, अगस्त 4 -- चाईबासा, संवाददाता। विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम को लेकर सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन चाईबासा में एक विशेष बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता इपील सामड ने की। बैठक में समारोह को लेकर सभी कार्यों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में कार्यक्रम के लिए आवंटित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई और सभी लोगों को अवगत कराया गया। बैठक में अध्यक्ष ने सभी समुदाय के प्रतिनिधियों से उत्कृष्ठ कार्य से सम्मानित करने वाले सदस्यों की सूची, संस्कृति टीम की सूची सहित अन्य की सूची 6 अगस्त तक उपलब्ध करने को कहा। साथ ही इस वर्ष आदिवासी समुदायों से जेपीएससी की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का भी निमंत्रण दिया जा रहा है। सभी को 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के दिन सम्मानित किया जाएगा। आयोजन समिति के सचिव रवि बिरूली ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस के दिन जुलूस...