चक्रधरपुर, अगस्त 6 -- गोईलकेरा, संवाददाता विश्व आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम के आयोजन को लेकर मंगलवार को आदिवासी हो समाज महासभा की प्रखंड स्तरीय एक बैठक गोइलकेरा पंचायत भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता महासभा के प्रखंड अध्यक्ष पातोर जोंको ने की। बैठक के प्रारंभ में उपस्थित सामाजिक प्रतिनिधियों एवं सदस्यों ने दिशुम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर महेंद्र गांजु ने गुरुजी की जीवनी पर प्रकाश डाला। इसके बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम शोक और सम्मान के भाव में सादगी के साथ आयोजित किया जाएंगे और नांच-गान और उत्सव को स्थगित किया जाता है। वहीं आदिवासी कल्चरल फैशन शो एक प्रमुख रचनात्मक प्रस्तुति के रूप में रहेगा, जो नई पीढ़ी को संस्कृति से जो...