पूर्णिया, सितम्बर 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं मानसिक रोग विभाग 10 से 16 सितम्बर से विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर मुहिम चला रही है। इस मुहिम के अर्न्तगत अलग-अलग मानसिक विभाग की ओर से शैक्षणिक संस्थानों के युवाओं के बीच आत्महत्या के विभिन्न कारणों को बताते हुए उन्हें इनसे बचने के लिए जागरुक किया जा रहा है। इस बावत मानसिक विभाग ने राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में छात्रों के बीच जागरुकता कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हरि शंकर मिश्र समेत कई विभागों के चिकित्सक मौजूद थे। इस अवसर पर मानसिक विभाग के मनो चिकित्सक डॉ नायाब अंजुम, मनो सामाजिक कार्यकर्ता ज्वाइनल एबी ने छात्रों के बीच विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर इनके कारण और निवारण पर जरूरी जानकारी...