किशनगंज, सितम्बर 11 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर बुधवार को सदर अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी ने बताया कि दुनियाभर में आत्महत्या एक गंभीर सामाजिक और स्वास्थ्य समस्या के रूप में सामने आई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन और विभिन्न सामाजिक संगठनों के संयुक्त प्रयास से हर वर्ष 10 सितंबर को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि किशनगंज जिले में 10 से 16 सितम्बर तक विशेष जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। जिसकी शुरुआत बुधवार को सदर अस्पताल परिसर से की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...