बेगुसराय, सितम्बर 10 -- बलिया, एक संवाददाता। विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर बुधवार को परियोजना बालिका उच्च विद्यालय बलिया में कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय के छात्राओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ गोपाल मिश्रा, गैर संचारी रोग अधिकारी डॉ. संजय कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय कुमार, प्रधानाचार्य अर्चना कुमारी, अखिलेश कुमार एवं पिरामल से इमोन लाहोन एवं श्रेतमा बासक उपस्थित हुए। उपस्थित छात्राओं को संबंधित करते हुए कहा कि आपकी जिन्दगी अनमोल है, आप अकेले नहीं हैं। करूणा, समर्थन और समझ से जीवन बचाये जा सकते हैं। मानसिक स्वास्थ्य उतना हीं महत्वपूर्ण है, जितना शारीरिक स्वास्थ्य। सुने, समझें और साथ दें। उक्त कार्यक्रम एनसीडी सेल जिला स्वास्थ्य समिति बेगूसराय के...