नैनीताल, दिसम्बर 18 -- नैनीताल। विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर गुरुवार को मल्लीताल कोतवाली में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कोतवाल हेम चंद्र पंत ने अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को उनके अधिकारों एवं उनसे संबंधित कानूनों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से अल्पसंख्यक वर्ग के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाकर सामाजिक व आर्थिक स्तर को बेहतर बनाया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने बढ़ते साइबर अपराधों पर चिंता जताते हुए लोगों को सतर्क रहने की अपील की। कोतवाल ने अज्ञात नंबरों से आने वाले फोन कॉल, मैसेज और ऑनलाइन ठगी से बचने के उपाय बताते हुए किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आने की सलाह दी। गोष्ठी में अजमल कासमी, जमाल, जीत सिंह आनंद, जसनीत सिंह, हाजी खलील अहमद आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...