गोरखपुर, सितम्बर 21 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता अगर आपकी उम्र 45 पार है और आप की याददाश्त धोखा दे रही है, तो सतर्क हो जाएं। यह अल्जाइमर की शुरूआत हो सकती है। माना जाता था कि यह बीमारी 60 वर्ष की उम्र के बाद होती है। अब इस बीमारी के मरीज 45 की उम्र के ही मिलने लगे हैं। इसके मरीजों को पहले नाम व चेहरे भूलने की समस्या शुरू होती है। बाद में वह घटनाएं, रिश्ते और दिशाएं तक भूलने लग जाते हैं। यह मरीज के व्यक्तिगत जीवन पर प्रभावित करने लगता है। इस बीमारी के चरम में मरीज अपनी पहचान तक भूल जाता है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. रविन्द्र कुमार ने बताया कि अल्जाइमर अब 45 की उम्र के आस-पास भी दस्तक देने लगा है। इसे डिमेंशिया भी कहते हैं। कोरोना के बाद डिमेंशिया के मरीजों की संख्या लगभग दूनी हो गई है। ओपीडी में हर हफ्ते 15-20 मरीज रिपोर्ट ह...