लखनऊ, जून 15 -- लखनऊ, संवाददाता। आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने योग सप्ताह की शुरुआत में कहा कि लोग योग को अपनी दिनचर्या में जरूर शामिल करें। आज देश ही नहीं, विश्व में लोग योग के महत्व को समझ रहे हैं। यही वजह है कि 177 देशों में भी लोग योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना रहे हैं। वहां हर साल योग का आयोजन किया जा रहा है। आज प्रदेश ही नहीं भारत में शहर से लेकर गांव तक लोग योग को अपना रहे हैं। चंद मिनटों के योग से लोग शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं। टूड़ियागंज स्थित राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं अस्पताल परिसर के सभागार में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह की शुरुआत मुख्य अतिथि आयुष मंत्री दयालु, विशिष्ट अतिथि मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, आयुष के प्रमुख सचिव रंजन कुमार, महानिदेशक आयुष मानवेंद्र कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर की। ...