लोहरदगा, जुलाई 27 -- लोहरदगा, संवाददाता। विश्व आदिवासी दिवस मनाने के लिए रविवार को लोहरदगा सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के अरु सरना मैदान में 12 पड़हा सेन्हा के तत्वाधान में भीखराम उरांव की अध्यक्षता में विभिन्न आदिवासी संगठनों की बैठक हुई। इसमें आदिवासी दिवस समारोह की तैयारियों पर चर्चा की गई।आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लेते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने तथा संगठित होने की अपील की गई। आदिवासी परंपराओं और मूल्यों को कायम रखने पर जोर दिया गया। बैठक में सेन्हा पंचायत मुखिया धनवाज उरांव, सुकरा उरांव, कोटवार गंगा उरांव, निर्मल उरांव, करमा उरांव, बालेश्वर उरांव उर्फ पंडित, राजमनी उरांव, प्रदीप उरांव सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...