पटना, सितम्बर 15 -- जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जिस दक्षता से अभियंत्रण के कार्य किए, उसी कुशलता से उन्होंने प्रशासनिक दायित्व भी निभाए। शिक्षा के प्रति उनके गहरे जुड़ाव ने उन्हें ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने के बावजूद राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बना दिया। आप सभी अभियंता उनसे प्रेरणा लें और उनके गुणों को आत्मसात करें। समस्याओं को अपनी दृष्टि से देखें और समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाएं। मंत्री सोमवार को विभाग की ओर से विश्वेश्वरैया की जयंती पर सिंचाई भवन सभागार में आयोजित विशेष समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि अभियंता सतर्क और सक्रिय रहें तो तटबंध सुरक्षित रहते हैं, नहरों का संचालन सही तरीके से होता है और विभाग की साख और मजबूत बनी रहती है। हमें विश्वास है कि आप सबकी प्रतिबद्धता औ...