पटना, अक्टूबर 8 -- पटना के विश्वेश्वरैया भवन सचिवालय कोषागार में विपत्र लिपिक के रूप में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटर मनोज कुमार को 20 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया गया है। निगरानी की टीम ने बुधवार को विपत्र लिपिक को उसके कार्यालय से पकड़ा है। निगरानी ब्यूरो के मुताबिक, विपत्र लिपिक के खिलाफ रामकृष्णानगर निवासी सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता योधन चौधरी ने निगरानी में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि बकाया पेंशन राशि के भुगतान के एवज में आरोपित रिश्वत मांग रहा था। अधीक्षण अभियंता की शिकायत का सत्यापन कराया गया। इसके बाद विपत्र लिपिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गई। आरोपित को उसके कार्यालय कक्ष से 20 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा गया है। गिरफ्तारी के बाद लिपिक को निगरानी के विशेष न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रह...