पटना, मई 4 -- विश्वेश्वरैया भवन की तीसरी मंजिल पर रविवार की दोपहर आग से अफरातफरी मच गई। पथ निर्माण विभाग के कार्यालय में आग की सूचना के बाद सचिवालय दमकल केंद्र से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन पहले ही कर्मियों ने आग को बुझा लिया। दमकल अधिकारी ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगी थी। समय पर कार्रवाई होने से नुकसान कम हुआ। आग से कार्यालय की दो फाइलें जल गईं। विश्वेश्वरैया भवन की तीसरी मंजिल स्थित सेक्टर आठ में पथ निर्माण का कार्यालय है। रविवार होने के बावजूद कार्यालय में कुछ कर्मी काम कर रहे थे। तभी दोपहर करीब दो बजे शार्ट सर्किट से कार्यालय के पंखे में आग लग गई। पंखे का पुर्जा नीचे रखी फाइलों पर गिर गया। इसकी सूचना कर्मियों ने दोपहर 2:10 बजे दमकल के कंट्रोल रूम को दी। विश्वेश्वरैया भवन में तैनात एक दमकल के अलावा सचिवालय अ...