पटना, सितम्बर 14 -- अभियंता शिरोमणि 'भारत रत्न डॉ. मोक्षगुण्डम् विश्वेश्वरैया की 164वीं जयन्ती पर बिहार अभियंत्रण सेवा संघ के तत्वावधान में अभियंता भवन में सोमवार को '58वां अभियंता दिवस मनाया जाएगा। समारोह के उद्घाटनकर्त्ता पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन होंगे। संघ के महासचिव राकेश कुमार ने कहा है कि इस समारोह में लब्धप्रतिष्ठित अभियंता को अभियंत्रण क्षेत्र एवं सांगठनिक कार्यों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए अभियंता रत्न सम्मान से सम्मानित भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राज्य के सभी कार्य विभागों के अभियंतागण सम्मिलित होंगे। समारोह में वरीय एवं सेवानिवृत्त अभियंताओं को भी आमंत्रित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...