दुमका, जुलाई 30 -- दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. कुनुल कंदीर की बुधवार को तबियत अचानक खराब हो गई है। खराब तबियत के वजह से उन्हें चक्कर आ गया और वह अचानक से मौके पर ही गिर गईं। जिससे उनका दाहिना हाथ टूट गया है। विश्वविद्यालय परिसर में अचानक कुलपति के गिर जाने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस घटना के बाद विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने आनन-फानन में कुलपति को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका में भर्ती कराया। इधर चिकित्सकों की टीम ने कुलपति के हाथ का एक्स-रे करने के बाद प्लास्टर कर दिया है। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति सामान्य बताते हुए आराम करने की सलाह दिया है। चिकित्सकों द्वारा कुलपति की तबियत को लेकर स्थिति सामान्य बताए जाने के बाद विश्विद्यालय क...